जब Mohammad Shami ने क़रीब क़रीब आत्महत्या कर ही ली थी!




ज़िंदगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं कि आपको लगता है कि कुछ भी हो जाये, ये आदमी टूटेगा नहीं। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) एक ऐसा ही किरदार हैं। अब जब उनके एक दोस्त Umesh Kumar (उमेश कुमार) ने ये खुलासा किया है कि Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) आत्महत्या करने वाले थे, तो सुनके दिल दहल जाता है। वो आदमी जिसको हर तरफ़ से ठोकर मिली, और मिलती आयी है, वो तब भी चट्टान की तरह खड़ा हो तो उसके बारे में आप कुछ भी सोच सकते हैं पर ये नहीं सोच सकते कि ये आदमी आत्महत्या कर सकता है। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) को पहले उसके अपने ही राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने ठुकराया; आईपीएल (IPL) में भी वो एक फ़्रेंचाइज़ी से दूसरे फ़्रेंचाइज़ी के यहाँ धक्के खाते रहे। टीम इंडिया (Team India) में भी उनको जब मन आता है बाहर कर देते हैं। खिलाते भी हैं तो मज़बूत टीमों के ख़िलाफ़ और आसान टीमों के विरुद्ध किसी और को ले लेते हैं। फिर भी ये आदमी हारा नहीं, टूटा नहीं। पर अब ये मालूम चला है कि उनके जीवन में दो ऐसे वाक़ये हुए थे जब वो सुसाइड करना चाह रहे थे। एक तो जब उनकी पत्नी Hasin Jahan (हसीन जहाँ)  ने ये आरोप लगाया था कि Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) वैश्याओं को टीम के दौरे में अपने कमरे में बुलाते थे, ना जाने कितनी लड़कियों से उनके चक्कर चल रहे हैं, अपनी पत्नी यानी ख़ुद Hasin Jahan (हसीन जहाँ) को वो पीटते हैं और उनसे दहेज की माँग करते हैं। जब ये Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) की घरेलू परेशानियों चल रही थी तब खबर ये भी उठी कि Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) ने किसी पाकिस्तानी (Pakistani) औरत से पैसे लिए थे मैच फिक्स (Match Fixing) करने के लिए। सोशल मीडिया पर भी उन्हें पाकिस्तानी, पाकिस्तानी कह के गालियाँ दी गयीं। बात है साल 2017 की। जब बात बहुत बढ़ गई तो सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा गठित कमेटी ने इण्डियन क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) से कहा कि इसकी जाँच करिए। ख़ुद बोर्ड ने Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) का वार्षिक करार को रोक दिया। जाँच में कई खिलाड़ियों से Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) के बारे में पूछा गया। जब दिल्ली (Delhi)के Ishant Sharma (इशांत शर्मा) से सवाल किए गए तो उन्होंने कहाँ कि में 200 प्रतिशत पक्का हूँ की Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) ये काम नहीं कर सकते। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) के एक दोस्त Umesh Kumar (उमेश कुमार) , जो उत्तराखण्ड के विधायक हैं, वो बताते हैं कि Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) उन दिनों उन्हीं के पास रहते थे। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) उनसे कहते थे कि मैं कुछ भी, कोई भी गाली सुन सकता हूँ पर ये नहीं सुन सकता कि में देश का ग़द्दार हूँ। एक रात की बात है कि उमेश ने पाया कि Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) अपने बिस्तरे से ग़ायब हैं। उन्होंने बाहर जाकर देखा तो 19वी माला की बालकनी पर शमी खड़े थे। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) बहुत ज़्यादा तनाव में थे। मैं उन्हें समझा के अंदर लेकर आया। बाद में मुझे मालूम चला कि Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) उस दिन कुछ अनर्थ करने वाले थे। वो उनके जीवन की सबसे लंबी और सबसे काली रात थी। बाद में खबर ये आयी की कमेटी ने जाँच के बाद Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) की निर्दोष पाया है। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) उस दिन जितने  खुश थे मैंने उनको पहले इतना खुश नहीं देखा। अगर वो वर्ल्ड कप (World Cup) भी जीत जायें तब भी वो इतने खुश ना होते। बस फिर Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) ने वापस मुड के नहीं देखा। कभी कभी लगता है कि क्रिकेट (Cricket) के चाहने वाले ये अंदाज़ा नहीं लगा पाते हैं कि उनके हीरो कितने दबाव में हो सकते हैं।